कोरियर का पार्सल चोरी करने वाले युवक गिरफ्तार

0
717
File Photo

सोमवार को चौकी बिन्दाल पर मुकदमा वादी विकास कश्यप पुत्र पवन कश्यप निवासी राजीव गांधी कालोनी थाना बसंत विहार ने चौकी हाजा पर सूचना दी की अल्कापुरी बल्लूपुर रोड पर कुरियर देना गया था तभी किसी ने मेरे कुरियर का बैग चोरी कर लिया है का मु0अ0सं0 148/17 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना पतारसी सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चैक की गयी । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु शीघ्र अनावरण हेतु दून एसएसपी द्वारा निर्देश दिए गए जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा आज सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त निशांत राणा पुत्र शिवनारायण राणा निवासी पूजा विहार सेवला कलां शिमला बाईपास थाना पटेलनगर हाल पता ग्राम इन्द्रानगर गजवाडी थाना कैण्ट व पंकज पटवाल पुत्र स्व0 श्री शहीद कश्मीर सिहं पटवाल निवासी लेन नं0 05 लोवर नत्थनपुर थाना नेहरूकालोनी को समय 10:00 बजे मय कुरियर बैग व कुरियर पार्सल मय एक्टिवा संख्या UA 07 K 4167 को गिरफ्तार व बरामद किये गए अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि साहब हम दोनों नशे के आदि है व हमने सोचा इस बैग में पैसा और कीमती सामान है जिसको हमने चोरी कर लिया था।
स्थानीय जनता द्वारा अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी की कार्यवाही की प्रशंसा की गयी है।

बरामद माल का विवरण-

  • एक काला बैग, जिसके अन्दर चोरी किए गए पार्सल

पुलिस टीम-

  • प्रभारी निरीक्षक कैण्ट श्री शंकर सिंह बिष्ठ
  • उ0नि0 ताजबर सिंह नेगी।
  • का01607 पोपीन कुमार
  • का0 1113 मदन कनयाल