विदेश से लौटे युवकों की चिकित्सक कर रहे है जाँच, स्वास्थ्य महकमा सतर्क

0
493

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग सहम गया है। प्रदेश में मिले रोगियों को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए प्रयास में और तेजी आई है। अब विदेश से लौटे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए हैं ।यही नहीं जो लोग विदेश से आए हैं वहां खुद राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पहुंचकर अपनी जांच करवा रहे हैं ।
डॉ. शैलेन्द्र कुमार बडथ्वाल ने बताया कि अभी तक कोटद्वार में दुगड्डा निवासी गौरव गर्ग को ही संदेह के आधार पर इंसोलेशन वार्ड में भर्ती किया हुआ है। सैंपल जांच के लिए भेजा गया । सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि युवक कोरोना से संक्रमित है या नहीं । शनिवार को झंडीचौड निवासी एक युवक जोकि कुछ दिनों पूर्व बहरीन से लौटा वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने चिकित्सालय पहुँचा । उसमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए वहीं रविवार को आमपडाव में दो व्यक्तियों की विदेश से आने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया दोनों स्वस्थ पाए गए । रविवार सुबह विशनपुर,कुम्भीचौड निवासी एक व्यक्ति जोकि कोरिया से लौटा है वह भी अपना परीक्षण कराने अस्पताल पहुँचा । प्रारम्भिक जांच में युवक पर कोई भी लक्षण नही पाये गये है ।
कोराना के फैलने से रोकने के लिए विभाग तत्पर है। विदेश से आने वाले लोगों को विभागीय निगरानी में रखा जा रहा है। अस्पताल सहित तीन जगहों पर एंसोलेशन वार्ड बनाये गये है। लोगों को भीड़-भाड़ में जाने से बचना चाहिए। सतर्कता ही कोरोना को रोक सकता है – वागेश काला, सीएमएस राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों से बढ़ रही परेशानी
कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरह का मेसेज चल रहा है। इससे लोगों में भ्रम फैल रहा है। लोग अब भयग्रस्त नजर आने लगे हैं। अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित लोग पहुंचने लगे हैं।