यूट्यूबर राज जोन्स के नए विडियो में दिखेगा उत्तराखंड का हिप हॉप कल्चर

2
1907

बीते दिनो हमने आपको उत्तराखंड के गली ब्वॉयज से रुबरु कराया था और आज हम आपको उत्तराखंड के ही एक ऐसे युवा से मिलवाने वाले है जिसने इंडिया के हिप-हॉप कल्चर को एक अलग प्लेटफॉर्म दिया है।

हम बात कर रहे हैं 28 साल के राज जोन्स की जिन्होंने अब तक लगभग सभी बड़े और मशहूर हिप-हॉप स्टार का इंटरव्यू किया है और अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इन सभी सितारों की कहानियां लोगों तक पहुचाई हैं।राज जोन्स और खन्ना साहब प्रोडक्शन ने मिलकर सोचा कि उत्तराखंड हिप हॉप कल्चर को दुनिया के सामने लाए। भवाली नैनीताल के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद यानि कि राज जोन्स ने बहुत ही कम उम्र में यह सोच लिया था कि उन्हें किसी क्रिएटिव क्षेत्र में काम करना है और उन्होंने रेडिया को अपना कैरियर चुना। राज ने रेडियो के साथ लगभग 8 साल काम किया है और साथ ही पिछले 5 साल से वह अपने यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हैं। राज जोन्स के यूट्यूब पेज के 420K सब्क्राईबर हैं। अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इन्होंने बहुत से बड़े सितारे जैसे कि इक्का, रफ्तार, एमिवे के अलावा बहुत से मशहूर लोगों को इंटरव्यू किया है।

खुद उत्तराखंड राज्य से होने की वजह से हमेशा से ही राज अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे। बीते दिनों राज जोन्स देहरादून में हिप-हॉप से जुड़े युवा कलाकारों से मिलने और उनका इंटरव्यू करने देहरादून आए थे।

राज जोन्स की टीम न्यूजपोस्ट से हुई खास बातचीत में उन्होंने हमे बताया की “उत्तराखंड में शूटिंग करना और यहां के आर्टिस्ट को इंटरव्यू करने के बारे में मैने इसलिए सोचा क्योंकि यहां पर जो हिप हॉप का सीन चल रहा है वो बहुत जबरदस्त है और वही मैं अपने यूट्यूब पेज के जरिए पूरी दुनिया को दिखाना चाहता हूं।” उत्तराखंड में शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में राज जोंस बताते हैं कि “उत्तराखंड के लिए कुछ भी करना शानदार रहता है क्योंकि मैं खुद नैनीताल उत्तराखंड से हूं। यहां पर मुझे लोगों से बहुत सर्पोट मिला। खन्ना साहब प्रोडक्शंस, टीम इवोल्यूशन और नाशुआ फिल्म्स के बिना शायद यह करना मेरे लिए मुश्किल होता।इनके साथ काम करने वाले सभी कलाकारों को मेरा बहुत धन्यवाद।”

आपको बतादे कि राज जोंस अपने इस एडिशन में उत्तराखंड की हिप हॉप संस्कृति को दिखाने वाले है।क्योंकि यहां पर हिप हॉप के सारे इलिमेंटस है।उन्होंने हर उस कलाकार को अपने इस विडियो का हिस्सा बनाया है जो यूके हिप हॉप संस्कृति में योगदान दे रहा है।

उत्तराखंड के कलाकारों के बारे में राज मानते हैं कि उत्तराखंड के हिप हॉप आर्टिस्ट बहुत ही जबरदस्त है,यहां के सभी युवा कलाकार हिप हॉप के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं, और हिप हॉप से मेरा मतलब केवल रैपर नहीं बल्कि वह सब है जो हिप हॉप कल्चर से जुड़े हुए हैं।

जल्द ही यूट्यूब पर उत्तराखंड हिप हॉप की कहानी आपको देखने को मिलेगी हालांकि इसमें और क्या होगा यह सभी के लिए एक सरप्राइज है जो विडियो रिलिज होने पर ही पता चलेगा।

राज जोंस न केवल उत्तराखंड के उन सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है जो अपने दम पर कुछ अलग हटकर करते हैं और आज उनके नाम का लोहा बड़े-बड़े सितारे मानते हैं।दिल्ली में अलग-अलग रेडियो के साथ काम करते हुए भी राज हमेशा से अपने राज्य के लिए कुछ करना चाहते हैं और उनके यूट्यूब पर आने वाला यह विडियो वह अपने राज्य उत्तराखंड को डेडिकेट करना चाहते हैं।

राज्य और देश में नये टैलेंट को एक मंच देने में राज की ये कोशिश वाकई काबिले तारीफ है।